नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कांग्रेस पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और नोटबंदी को लेकर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि पिछले पांच साल में उनकी सरकार ने विकास के विभिन्न कार्य किए हैं।
पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट के माध्यम से जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आने वाले पांच वर्षों में और तेजी से विकास कार्य किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर लोगों से झूठे वादे करने और सांप्रदायिकता के एजेंडे पर चलने का आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके नेता अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए लोगों से मिल रहे हैं, लेकिन वे अलगाववादियोंं से कड़ाई से निपटना जारी रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुद्दों के अभाव में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी पर बेबुनियादी आरोपों को मढ़ने की कोशिश कर रही है।
This post has already been read 6014 times!