कतरास राजागढ़ मैदान में आयोजित आर्केस्ट्रा में जमकर मारपीट, कई घायल

धनबाद। धनबाद जिले के कतरास पुलिस अंचल क्षेत्र में कतरास स्थित राजागढ़ मैदान में आयोजित चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा में जमकर मारपीट हुई। कतरास राजबाड़ी मैदान में रविवार देर रात चैती दुर्गा पूजा के मौके पर आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था। आर्केस्ट्रा देखने के लिए रवानी टोला के एक दर्जन लोग पहुंचे। उसी क्रम में एक युवक ने भोजपुरी गाना की फरमाइश की। कमेटी वालों ने उनके अनुरोध को नकारते हुए उसे अपमानित करने लगे। जिसका विरोध करने पर कमेटी के लोगों के द्वारा मारपीट की गई । इसमें लगभग 4 लोग घायल हो गए। इनका इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में कराया जा रहा है। घायल अनुप सिन्हा ने बताया कि हम लोगों के ऊपर डंडे से वार कर दिया, जिसमें मेरे अलावा आशीष राणा , परमीत सिंह और अंतिम घायल हुए हैं। घायलो ने कतरास थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

This post has already been read 7322 times!

Sharing this

Related posts