पाकुड़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, एसीबी दुमका की टीम ने तीन हजार रुपये रिश्वत लेते पुलिस निरीक्षक अजय कुमार चैधरी को रंगे हाँथ उनके आवास से गिरफ्तार किया।अजय कुमार चैधरी सदर प्रखंड के चांदपुर निवासी मंगल दास से रिश्वत ले रहा था। मंगल दास एक मारपीट मामले नामजद अभियुक्त था और प्राथमिकी से नाम हटाने के नाम पर तीन हजार रुपये रिस्वत मांगा था। टीम में डीएसपी सिरिल मरांडी, इंस्पेक्टर अरविंद यादव सदलबल शामिल थे। गिरफ्तार इंस्पेक्टर को अपने साथ दुमका ले गयी।
This post has already been read 10275 times!