मुंबई। अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनकी घनी भौहें उनके करियर की शुरुआत में बाधा बन गई थीं। अभिनेता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, “भौहें घनी हैं।” आयुष्मान ने कहा, “मेरे शुरुआती ऑडिशन में मुझसे कहा गया कि यार तुम्हारी भौहें बहुत डिस्ट्रेक्टिंग हैं। लेकिन अब मेरे स्टाइलिस्ट कहते हैं, मुझे इसे रखना चाहिए क्योंकि यह बहुत स्टाइलिश हैं।” पिछले साल ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ जैसी फिल्मों के लिए सराहना पाने वाले आयुष्मान ‘आर्टिकल 15′ में काम को लेकर व्यस्त हैं। फिल्म में आयुष्मान मुख्य किरदार निभाएंगे जबकि ईशा तलवार, मनोज पहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, एम. नसीर, आशीष वर्मा, सुशील पांडे, सुब्रज्योति भरत, रोंजिनी चक्रवर्ती और जीशान अयूब सह-कलाकार की भूमिका निभाएंगे। बनारस मीडिया वर्क्स द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग एक मार्च से लखनऊ में शुरू हो चुकी है।
This post has already been read 6932 times!