जनता की उम्मीदों पर खरा उतरता रहा हूं : शिबू सोरेन

दुमका : 2014 के चुनाव में आठवीं बार लोकसभा पहुंचे शिबू सोरेन का कहना है कि उन्होंने दुमका ही नहीं झारखंड की जनता की भावनाओं के अनुरूप हमेशा काम किया है. बुनियादी जरूरतें और आधारभूत विकास पर हमेशा उनका फोकस रहा है.

सांसद निधि की अधिकांश राशि भी उन्होंने इन्हीं सब चीजों के लिए ही खर्च किया है. वे कहते हैं कि उनके कार्यों से क्षेत्र की जनता संतुष्ट है, तभी तो इतने लंबे समय से वह उन पर विश्वास जताती रही है.

लोकसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचनाएं आज बेहतर है. सरकार का अपेक्षित सहयोग मिला होता, तो संसदीय क्षेत्र में विकास की रफ्तार को वे अधिक गति दे पाते. कई कार्य राजनीतिक विद्वेष की भावना से नहीं होने दिया गया है. सांसद आदर्श ग्राम भी इसका एक उदाहरण है….

This post has already been read 6807 times!

Sharing this

Related posts