शिव मंदिर मे चोरी, दो चोर गिरफ्तार, सामान बरामद

रातू: थाना क्षेत्र के काठीट़ांड़ स्थित चिंताहरण गणेश शिव मंदिर के गर्भगृह मे रखे पीतल के सामान की चोरी हो गई. पुलिस ने शक के आधार पर कठरकोचा निवासी सुकरा उरांव पिता सोमरा उरांव एवं मुन्ना सिंह पिता सुरज सिंह को गिरफ्तार किया. उसके निशानदेही पर रातू थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने चोरी गए सामान पीतल का गगरा दो, त्रिशुल एक, घंट एक, दो घंटी, पूजा थाली एक, बड़ा परात एक, पंचदीप बती एक, आठ कटोरा, लोटा एक, दो साउंड बॉक्स, एक साउंड सिस्टम को तिरु उरांव के घर के बगल मे स्थित झाड़ी से बरामद किया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शायं सात बजे मंदिर का दरवाजा बंद कर पुजारी अनिल कुमार पाठक अपने घर आमट़ांड़ चले गये. बुधवार की सुबह पांच बजे मंदिर का दरवाजा खोलने पर पता चला कि गर्भगृह मे रखा सामान गायब है. छानबीन करने पर पता चला कि मंदिर के बरामदे का उतर दिशा का ग्रील टुटा हुआ है. उसी रास्ता से चोरी का घटना अंजाम दिया गया था. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

This post has already been read 7144 times!

Sharing this

Related posts