पलामू में पहली बार सात अप्रैल को होगा ‘मिस्टर वोटर बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप

मेदिनीनगर। लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर पलामू जिले में पहली बार ‘मिस्टर वोटर बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप-2019‘ का आयोजन किया जायेगा। स्वीप कार्यक्रम के तहत इसका आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्मृति भवन में 7 अप्रैल की शाम 6 बजे से होगी। यह चैम्पियनशिप ‘दमदार पलामू, जागरूक पलामू‘ का संदेश देगा। आयोजन से संबंधित चल रही तैयारियों को लेकर 3 अप्रैल 2019 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि ने अधिकारी और जिम संचालकों के साथ बैठक कर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्यक्रम का बेहतर संयोजन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चैम्पियनशिप प्रतियोगिता आम नागरिकों को मतदानत करने के लिए जागरूक करेगा और व्यक्ति को शारीरिक रूप से मजबूत बनने में मददगार साबित होगा। प्रतियोगिता में 18 से 35 आयुवर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। इसके लिए पंजीयन शुरू हो गयी है। प्रतिभागी उप-विकास आयुक्त के कार्यालय में अपना पंजीयन करा सकेंगे। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पलामू जिले का निवासी होना आवश्यक है। साथ ही उनके पास मतदाता पहचान पत्र भी होना अनिवार्य किया गया है। पंजीयन के समय इन दोनों से संबंधित कागजात प्रस्तुत करना होगा, ताकि सहजता से उनका पंजीयन किया जा सके। अंतिम रूप से प्रतियोगिता के लिए पंजीकृत प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान चुनाव जागरूकता से संबंधित एक स्लोगन बोलना होगा, जो मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करता हो। चैम्पियनशिप के विजेता प्रतिभागियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। आयोजन स्थल पर सेल्फी प्वाइंट से संबंधि कैटलॉक भी लगाया जायेगा, जहां लोग सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में अपलोड कर अपने सगे-संबंधियों को शेयर कर सकेंगे और मतदाताओं को जागरूक कर सकेंगे।

This post has already been read 9370 times!

Sharing this

Related posts