कायस्थ समाज वोट के लिए फतवा जारी नहीं करता: टीएन प्रसाद

धनबाद। भारतीय कायस्थ महासभा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष टीएन प्रसाद ने कहा है कि कायस्थ समाज किसी को वोट देने के लिए फतवा जारी नहीं करता है । यह एक बुद्धिजीवी वर्ग है। अपने विवेक और बुद्धि से कोई निर्णय लेता है। यह बातें टीएन प्रसाद ने धनबाद क्लब में बुधवार को आयोजित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक में कही । उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल कायस्थ समाज के लोगों के खिलाफ साजिश कर रहे हैं । उनके खिलाफ अनर्गल बयान दिया जा रहा है । कायस्थ महासभा इसे कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी और उनका विरोध करेंगी । प्रसाद ने कहा कि धनबाद की पूर्व सांसद रीता वर्मा पर अनर्गल बयानबाजी कर कायस्थ समाज का अपमान किया जा रहा है । उन्होंने धनबाद के सांसद रहते हुए अच्छा काम किया था , भले ही पहली बार वह अपने पति रणधीर वर्मा के नाम पर जीती थी । लेकिन उनके बाद अपने कार्य के बदौलत जीत हासिल की थी । भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि कायस्थ समाज के प्रति राजनीतिक दलों के रवैये से कायस्थ समाज आहत है । हम ऐसी जाति से हैं जो सकारात्मक सोच रखता है । फिर भी हमारे समाज पर आघात हो रहा है ।

This post has already been read 6980 times!

Sharing this

Related posts