आजमगढ़ से अखिलेश यादव के खिलाफ निरहुआ उम्मीदवार

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की पांच और महाराष्ट्र की एक सीट के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी ने आजमगढ़ सीट से पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ भोजपुरी गायक दिनेश यादव निरहुआ को उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने बुधवार को जारी उम्मीदवारों की 16वी सीट में रायबरेली से कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह, आजमगढ़ से अखिलेश यादव के खिलाफ दिनेश यादव निरहुआ, फिरोजाबाद से डॉ चन्द्रसेन जादौन, मैंनपुरी से मुलायम सिंह यादव के खिलाफ प्रेम सिंह शाक्य और मछलीशहर से मौजूदा सांसद रामचरित्र निषाद का टिकट काटकर वीपी सरोज को प्रत्याशी घोषित किया है।
महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर पूर्वी सीट से किरीट सोमैया का टिकट काटकर मनोज कोटक को उम्मीदवार बनाया है।

This post has already been read 9441 times!

Sharing this

Related posts