बगोदर/गिरिडीह: बगोदर प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक समीक्षात्मक बैठक हुई ।जिसमें ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकास की योजनाओं की समीक्षा की गई ।समीक्षा के क्रम में अपूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्र तथा प्रधानमंत्री आवास को 15 अप्रैल तक पूर्ण कराने की सख्त निर्देश दिया गया ।यदि उक्त तिथि के बाद भुगतान करने वाले एवं भुगतान पाने वाले एवं अन्य संबंधित पर प्राथमिक दर्ज किया जायगा।वहीं सभी कर्मियों को अपने अपने क्षेत्र में रहकर कार्य करने को कहा गया ।यदि क्षेत्र भ्रमण के क्रम मे कोई अनुपस्थित पाया जायगा तो उस पर करवाई की जायगी।और सभी रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को मनरेगा से संबंधित वित्तीय वर्ष 2018-19 तक के लंबित योजनाओं की सूची उपलब्ध कराते हुए यथाशीर्घ पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया ।साथ ही साथ रोजगार सेवक पंचायत सेवक एवं मुखिया को भारत सरकार के द्वारा निर्धारित मानव दिवस मनरेगा अंतर्गत सृजन करने को कहा गया है ।वहीं सभी कनिया अभियंता सहायक अभियंता को योजनाओं का निरीक्षण एवं मापी पुस्तिका में सह समय दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया गया हैं ।साथ ही 14 वी वित योजना के लेखालिपिक सह कम्प्यूटर सहायक को पंचायत मुख्यालय में ही रह कर कार्य करने को कहा गया है यदि लेखालिपिक बैठक मे अनुपस्थित रहता है तो एक दिन का मानदेय काटने का आदेश दिया गया हैं । वहीं चुनाव को देखते हुए सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को अपने अपने पंचायत मे अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए प्रत्येक दिन मतदान से संबंधित कार्यक्रम करे।बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विकेश कुमार प्रखंड समन्वयक राजकुमार विपुल कुमार कनिया अभियंता त्रिभूवन महतो अभिषेक कुमार मूकेश कुमार समेत पंचायत सचिव व रोजगार सेवक शामिल थे ।
This post has already been read 7082 times!