उपराष्ट्रपति ने एमिसैट के सफल प्रक्षेपण पर इसरो वैज्ञानिकों को दी बधाई

No

नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को एमिसैट सहित 28 विदेशी नैनो उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को बधाई दी।
उपराष्ट्रपति ने कहा, “खुफिया उपग्रह एमिसैट और 28 अन्य विदेशी उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो वैज्ञानिकों को बधाई।” उन्होंने बताया कि विदेशी उपग्रहों में अमेरिका के 24, लिथुआनिया के दो, स्विटजरलैंड और स्पेन के एक-एक उपग्रह शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह इसरो के ताज में एक और पंख है और पूरे देश को अपने वैज्ञानिकों की उपलब्धियों पर गर्व है।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “पीएसएलवी-सी45 मिशन की सफलता के लिए पूरी इसरो टीम को बधाई, जो सूर्य समकालिक कक्षा (पोलर एसएसओ) में स्थापित किया गया है। अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धियां हाल के वर्षों में अधिक ऊंचाइयों तक पहुंची हैं। राष्ट्र को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है, जिन्होंने इस मिशन को सफल बनाया।”
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, “पीएसएलवी-सी45 सफलतापूर्वक एमिसैट को पोलर एसएसओ में स्थापित किया है। किसी अन्य सफल पराक्रम के लिए टीम इसरो को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्पित नेतृत्व में और फिर से समय देने के लिए हमारे वैज्ञानिकों पर गर्व है।”

This post has already been read 7409 times!

Sharing this

Related posts