नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सिद्धगंगा मठ के पूर्व प्रमुख और प्रसिद्ध लिंगायत संत डॉ. श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामीगलु की 112वीं जयंती के मौके पर उन्हें याद किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संत शिवकुमार से मुलाकात की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की। मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “मैं परम पावन डॉ. श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामीगलु को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। वह हमारे हृदय और मस्तिष्क में बसते हैं। उनके नेक आदर्श और विचार लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।”
कर्नाटक के तुमकुरु में डॉ शिवकुमार स्वामी का गत 21 जनवरी को निधन हो गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक सभा में भी स्वामीजी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की थी।
This post has already been read 5244 times!