चुनाव के बाद फिर बनी मोदी सरकार तो छोड़ देंगे राजनीति : अणुब्रत मंडल

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले से विवादित तृणमूल नेता अणुब्रत मंडल ने बड़ी घोषणा की है। रविवार को चुनाव प्रचार के लिए निकले मंडल ने कहा है कि राज्य की 42 में से सभी 42 लोकसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। अगर केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनती है तो वह राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल से अगर भाजपा को आठ सीटें मिलती हैं तब भी वह राजनीति छोड़ देंगे। 
उल्लेखनीय है कि मीडिया के एक सर्वे में पश्चिम बंगाल में भाजपा की झोली में आठ सीटें जाती हुई दिखाया गया है जबकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को केवल 31 सीटें मिलने का अनुमान है। राज्य में कांग्रेस को तीन सीटें मिलने का दावा सर्वे रिपोर्ट में किया गया है। अणुब्रत अमूमन अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान विपक्षियों को कई बार धमकियां दी थीं, जिसे लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें सतर्क किया है। आयोग की ओर से कहा गया है कि चुनावी जनसभा में भाषण देते समय अणुब्रत को सतर्क होकर बोलना होगा नहीं तो कार्रवाई होगी। 

This post has already been read 6867 times!

Sharing this

Related posts