रांची : जेवीएम ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. महागठबंधन के तहत जेवीएम को गोड्डा और कोडरमा सीट मिला था. दोनों सीट पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. गोड्डा से जेवीएम के प्रदीप यादव उम्मीदवार होंगे, वहीं कोडरमा सीट से बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़ेंगे. जेवीएम केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई. जेवीएम के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने प्रेस को संबोधित किया. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. बैठक में बीजेपी के संपूर्ण सफाया का निर्णय लिया गया. लोकसभा वार कॉर्डिनेटर नियुक्त करने का भी निर्णय लिया गया. जेवीएम ने कहा कि बाबूलाल मरांडी से किसी की लड़ाई नहीं है.
वहीं महागठबंधन के बाकी दलों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. एक-दो दिनों में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होने की संभावना है. वहीं एनडीए ने 14 में से 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बाकी बचे तीन सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा एक-दो दिनों में होने की संभावना है. तीनों सीटों पर कई उम्मीवारों के नाम की चर्चा है
This post has already been read 23584 times!