रांची। रांची पुलिस ने जिले के कई स्थानों पर एस्बेस्टस काटकर की गयी चोरी का खुलासा करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड समेत नौ लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में मास्टरमाइंड संदीप नायक उर्फ लोदरो,लोदो लकड़ा, बंधनु मिंज, रोहित नायक, मनई कच्छप, दिनेश कुमार,महावीर नायक, कृष्णा महतो और रंजीत महतो शामिल हैं। गिरफ्तार सभी चोर नामकुम थाना क्षेत्र के चटकपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से छह पिस एलइडी टीवी, 14 मोबाइल और एक टेम्पो को पुलिस ने बरामद किया है।
एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि विगत फरवरी माह में सदर थाना अंतर्गत कोकर चौक के समीप धुर्वा थाना टीवी दुकान और सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल टीवी दुकान में एस्बेस्टस काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम ने गिरोह के मास्टरमाइंड को पहले पकड़ा। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरोह के सभी सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पकड़ आने से रांची शहर में इस बेस्ट अस काट कर चोरी करने के गिरोह का खुलासा हुआ है और चोरी गए सामानों की बरामदगी हुई है।
एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि विगत फरवरी माह में सदर थाना अंतर्गत कोकर चौक के समीप धुर्वा थाना टीवी दुकान और सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल टीवी दुकान में एस्बेस्टस काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम ने गिरोह के मास्टरमाइंड को पहले पकड़ा। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरोह के सभी सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पकड़ आने से रांची शहर में इस बेस्ट अस काट कर चोरी करने के गिरोह का खुलासा हुआ है और चोरी गए सामानों की बरामदगी हुई है।
This post has already been read 6770 times!