मियामी। स्विटजरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन मियामी ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। फेडरर ने तीसरे दौर के मुकाबले में सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविक को 7-5, 6-3 से शिकस्त देकर चौथे दौर में प्रवेश किया। जहां उनका सामना रूस के डेनिल मेदवेदेव से होगा। क्राजिनोविक ने मैच के शुरूआत में फेडरर की सर्विस तोड़ते हुए एक समय पहले सेट में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन इसके बाद फेडरर ने शानदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। उधर, एंडरसन ने पुर्तगाल के जोआओ सोसा को शिकस्त देकर चौथे दौर में प्रवेश किया। एंडरसन ने सोसा को 6-4, 7-6(6) से शिकस्त दी। चौथे दौर में एंडरसन का सामना गैरवरीय ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थाम्पसन से होगा।
This post has already been read 7361 times!