रामगढ़ । रामगढ़ थाना क्षेत्र के पतरातू बस्ती स्थित एक रिटायर्ड सीसीएल कर्मी नागेश्वर महतो के घर में रविवार अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घर से नगदी व जेवरात सहित लगभग 20 लाख की संपत्ति अपराधी लूट ले गए।
इस मामले में नागेश्वर महतो की पत्नी पंचमी देवी के बयान पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पंचमी देवी ने पुलिस को बताया कि 8 हथियारबंद अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया। जिनमें 3 घर के आगे और 3 घर के पीछे निगरानी कर रहे थे। दो अपराधियों ने घर में घुसकर लूटपाट की। पंचमी देवी ने कहा कि घर में भारी मात्रा में नकदी और पुराने जेवर से भरा बक्सा था, जिसे अपराधी लूटकर ले गए। पंचमी देवी ने बताया कि घटना के समय वह अपनी दो बेटियों के साथ घर में मौजूद थी। एस डीपीओआर पी किशोर ने बताया कि पुलिस ने लूटा गया एक मोबाइल फोन घर से थोड़ी दूर पर बरामद किया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
This post has already been read 8673 times!