मेदिनीनगर । पलामू जिले में लड़की ने आत्महत्या की और परिजनों ने शव काअंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस को नही दी जानकारी। रविवार को मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लिया है। यह घटना जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के रुद् गांव की है। इस मामले में प्रशिक्षु आईपीएस विनीत कुमार ने मामले की पड़ताल शुरू करा दी है। जल्द ही इससे संबंधित रहस्यों को उजागर किया जाएगा।
This post has already been read 7801 times!