टेरर फंडिंग मामले में अल्ताफ शाह से पूछताछ के लिए ईडी ने दायर की याचिका

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ शाह से पूछताछ के लिए अनुमति मांगी है। ईडी अल्ताफ शाह से टेरर फंडिंग के उस मामले में पूछताछ करना चाहती है, जिसके तार 26 नवंबर,2008 को मुंबई में हुए हमले के आरोपी हाफिज सईद से जुड़े हुए हैं। कोर्ट इस मामले पर 19 मार्च को सुनवाई करेगा। ईडी ने अपनी याचिका में कश्मीरी बिजनेसमैन जहूर अहमद वताली से भी पूछताछ करने की अनुमति मांगी है। ईडी के मुताबिक वताली के पाकिस्तानी राजनेताओं और कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के अलावा दुबई के एनआरआई नवल किशोर कपूर से अच्छे संबंध हैं। वताली के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर पटियाला हाउस कोर्ट ने 02 फरवरी,2018 को संज्ञान लिया था। आरोप पत्र में हाफिज सईद, आतंकी सैयद सलाहुद्दीन और वताली के अलावा गिलानी के दामाद अल्ताफ शाह को आरोपी बनाया गया है। वताली को 17 अगस्त,2017 को एनआईए ने गिरफ्तार किया था। वताली के यहां तलाशी में संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं, जिससे पता चला है कि आतंकी संगठन ने उसके बैंक अकाउंट में पैसे जमा किए थे और कैश डिलीवरी की थी।

This post has already been read 6542 times!

Sharing this

Related posts