डंपर में मारुति ने मारी टक्कर, एक की मौत

रामगढ़ ।  रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र में एक मारुति वैन ने डंपर में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में मारुति वैन पर सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने रामगढ़ पतरातू मार्ग जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर अधिकारियों पर दबाव बनाने लगे। मृतक की शिनाख्त पतरातू प्रखंड के सोलिया गांव निवासी विनोद करमाली के रूप में की गई है। उसके परिजनों ने बताया कि विनोद रामगढ़ से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान डंपर से हादसा हो गया। बासल थाना प्रभारी नारायण यादव ने बताया कि घटना के बाद बुधवार को सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

This post has already been read 6138 times!

Sharing this

Related posts