एलओसी पर फायरिंग को लेकर , सेना ने पाक आर्मी को दी गंभीर चेतावनी

 चेतावनी  :  पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर लगातार की जा रही फायरिंग में भारतीय नागरिकों को निशाना बनाए जाने पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को कड़ी चेतावनी दी है। भारतीय सेना की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान युद्धविराम उल्लंघन में तोप का भी इ‌स्तेमाल कर रहा है।

भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान को दी गई हमारी चेतावनी जिसमें कहा गया था असैनिक क्षेत्रों को निशाना न बनाया जाए के बाद नियंत्रण रेखा पर स्थिति शांत थी। हालांकि पिछले 24 घंटों में पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के एलओसी पर बड़ी क्षमता के हथियारों (जैसे तोप) के जरिए भारी गोलाबारी की है।

कृष्णा घाटी के चुने हुए क्षेत्र और सुंदरबनी में भारतीय चौकियों के साथ असैनिक एरिया को भी निशाना बनाया जा रहा है। यहां मोर्टार और भारी बंदूकों के जरिए हमले किए जा रहे है। इसका भारत की तरफ से भी जवाब दिया जा रहा है और भारतीय सीमा में कोई हताहत नहीं हुआ है।

भारतीय सेना ने कहा है कि हम नियंत्रण रेखा पर इंटेलीजेंस ब्यूरो के साथ कड़ी निगरानी बरत रहे हैं। लेकिन हम ये भी कहना चाहते हैं कि पाकिस्तान द्वारा आगे किसी भी उकसावे या दुस्साहस का बुरा परिणाम होगा और उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।

This post has already been read 13659 times!

Sharing this

Related posts