नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी(आप) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दिल्ली की छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पश्चिमी दिल्ली सीट को छोड़ कर बाकि के छह लोकसभा सीटों से उम्मीदवार उतारा है।
‘आप’ के दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर उम्मीदवारों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी ने बृजेश गोयल को नई दिल्ली लोकसभा सीट से उतारने का फैसला लिया है। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली से आतिशि को, दक्षिणी दिल्ली से राघव चड्ढा को, उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे को, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता को और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से गुगन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
गोपाल राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी लेकिन दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित द्वारा मना करने के बाद पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा करने का फैसला लिया।
‘आप’ के दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर उम्मीदवारों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी ने बृजेश गोयल को नई दिल्ली लोकसभा सीट से उतारने का फैसला लिया है। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली से आतिशि को, दक्षिणी दिल्ली से राघव चड्ढा को, उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे को, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता को और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से गुगन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
गोपाल राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी लेकिन दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित द्वारा मना करने के बाद पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा करने का फैसला लिया।
This post has already been read 9986 times!