मुंबई। भारतीय वायुसेना द्वारा सीमा पार जाकर पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादी अड्डों को तबाह करने के बाद जहां दोनों देशों में तनाव लगातार बढ़ रहा है, वहीं पाकिस्तान की ओर से भारतीय फिल्मों और विज्ञापनों पर अधिकारिक तौर से पाबंदी लगा दी गई है। पाकिस्तान के सूचना-प्रसारण मंत्री चौधरी फवाहद हुसैन का कहना है कि पाकिस्तान के फिल्म एक्सीबिटरों की एसोसिएशन की ओर से पाकिस्तानी सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। उनका कहना है कि एसोसिएशन ने भारतीय फिल्मों का बहिष्कार करने का फैसला किया है। फिल्मों के साथ ही पाकिस्तान के टेलीविजन पर भारत में बने विज्ञापनों के प्रसारण पर भी रोक लगा दी गई है। पाकिस्तानी एक्सीबिटरों की एसोसिएशन के इस फैसले से पहले ही भारतीय फिल्मकारों ने पाकिस्तान के सिनेमाघरों में फिल्में भेजना बंद कर दिया था। इंद्र कुमार की टोटल धमाल के अलावा लुकाछिपी, मेड इन चाइना सहित तमाम फिल्मों को पाक न भेजने का फैसला किया जा चुका है। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद ही बालीवुड की फिल्मों को पाक भेजने पर खुद रोक लगाई गई थी। साथ ही पाक गायकों के भारतीय एलबमों में काम करने पर भी रोक लग चुकी है। फिल्मों के तकनीशियनों की एसोसिएशन ने विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज को पत्र लिखकर पाकिस्तान के कलाकारों और गायकों के वीजा रद्द करने की मांग की है।
This post has already been read 13125 times!