मुंबई। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने जन्मदिन से कुछ ही घंटों पहले कनाडियाई पॉप गायक जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली से मुलाकात की। उर्वशी ने इन पलों को अपनी जिंदगी की `सबसे अच्छी शाम` बताया। उर्वशी जो सोमवार को 25 साल की हो गई हैं, ने रविवार को इंस्टाग्राम पर जस्टिन और हैली के साथ अपनी तस्वीर साझा की। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, `जस्टिन बीबर, बहुत-बहुत धन्यवाद। जन्मदिन का सबसे अच्छा उपहार। मेरी जिंदगी की `सबसे अच्छी शाम`। ईश्वर आपका और मेरे सबसे पंसदीदा जस्टिन बीबर आपका धन्यवाद। मुझे लग रहा है कि मैं बस बेहोश होने वाली हूं। उर्वशी अनीस बाजमी की फिल्म `पागलपंती` में नजर आएंगी।
This post has already been read 7636 times!