पीटीपीएस डैम के 10 फाटक 5 घंटे तक डेढ़ फीट खुलेंगे,

रामगढ़ । रामगढ़ जिले में दामोदर नदी और नलकारी नदी दोनों में मंगलवार को बाढ़ आएगी। नदियों में अचानक होने वाले उफान को लेकर जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी की है। दामोदर नदी में पीटीपीएस डैम के फाटक के खोलने की वजह से बाढ़ आने वाली है।
इस संबंध में पीटीपीएस के संपदा पदाधिकारी विश्वनाथ सिंह ने डीसी राजेश्वरी बी सहित जिले के तमाम अधिकारियों को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 26 फरवरी को नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को नदी से दूर रखा जाए। इसकी चेतावनी पहले ही लोगों तक पहुंचा दी जाए।
सोमवार को विश्वनाथ सिंह ने बताया कि पीटीपीएस डैम के सभी 10 फाटकों की मरम्मत अभी पूरी हुई है। 26 फरवरी को दिन के 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पीटीपीएस डैम के 10 फाटक खुले रहेंगे। उन सभी फाटकों को डेढ़ फीट तक खोला जाएगा। जिससे पानी की भारी मात्रा अचानक दामोदर नदी में प्रवाहित होगी। 10 फाटक खोलने की वजह सिर्फ उसकी जांच करना है कि वह सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं। बरसात के दिनों में डैम में अचानक पानी ज्यादा हो जाने के कारण फाटकों को खोला जाता है। अगर उस वक्त कोई फाटक काम नहीं कर पाएगा तो डैम टूटने की आशंका बन सकती है। इसलिए बरसात आने से पहले ही डैम की पूरी जांच हो जानी चाहिए।

This post has already been read 9066 times!

Sharing this

Related posts