किसानों को देश में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान दिया : चंद्रप्रकाश चौधरी

रामगढ़ । रामगढ़ जिले में रविवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में जिले के 3,303 किसानों को योजना का लाभ दिया गया। सभी किसानों को उनके खाते में इस योजना के तहत मिलने वाली रकम की पहली किस्त 2ooo ऑनलाइन ट्रांसफर की गई। इस मौके पर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि देश में 70% लोग कृषि से जुड़े हैं। उनको सम्मान देने का काम सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया है। आज तक किसानों को देश में इतना सम्मान कभी नहीं मिला था जितना भाजपा की सरकार में मिल रहा है। सम्मान के साथ किसानों की आय बढ़ाने के लिए भी प्रधानमंत्री ने काफी कार्य किया है। मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि अभी इस सूची में जितने किसान शामिल हुए हैं, वह बाकी किसानों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। जो छूट गए हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ देना है। इस मौके पर डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि रामगढ़ जिले में कुल दो लाख, सात हजार किसान रजिस्टर टू के हिसाब से हैं। उनमें काफी किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कराया है। इस योजना का प्रचार किया जा रहा है, ताकि जिले के अन्य किसान भी इस योजना में शामिल हो सकें। इस योजना के तहत रामगढ़ प्रखंड के 367, पतरातू प्रखंड के 762, दूलमी प्रखंड के 241, चीतरपुर प्रखंड के 286, मांडू प्रखंड के 449 और गोला प्रखंड के 1119 किसानों को रुपए दिए गए हैं।

 

This post has already been read 10817 times!

Sharing this

Related posts