स्लोवाकिया। स्लोवाकिया में रैपर निकी मिनाज का शो तकनीकी समस्याओं के कारण रद्द हो गया। वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, मिनाज का शुक्रवार को होने वाला शो रद्द कर दिया गया, क्योंकि कार्यक्रम के आयोजक मंच के तकनीकी पहलुओं को ठीक करने में सक्षम नहीं थे। न्यूज पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से कहा, हमें बताया गया है कि ट्रांसफॉर्मर बंद हो गए.. और जिस वजह से मंच पर नुकसान हुआ। तकनीकी खराबी मिनाज को अपने प्रशंसकों से मिलने से नहीं रोक सकी, इसके बाद वह मंच पर गईं और दर्शकों को इस बारे में बताया और उनसे बातचीत की। ‘बार्बी ड्रीम्स’ रैपर के स्लोवाकिया शो की नई डेट जल्द ही घोषित की जाएगी।
This post has already been read 10952 times!