मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अंतिम अवसर 24 तक

मेदिनीनगर। पलामू जिले में छुटे हुए योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाने के लिए 23 एवं 24 फरवरी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष कैंपों का आयोजन किया जायेगा। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर वैसे सभी योग्य व्यक्तियों, जिनका निबंधन मतदाता सूची में नहीं हुआ है, उनको मतदाता सूची में निबंधन के लिए पर्याप्त अवसर देने के उद्देश्य से सभी मतदान केंद्रों पर स्पेशल कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत कार्य मतदान केंद्र स्तर पर संपादित किए जायेंगे। सभी बीएलओ निर्धारित तिथि स्पेशल कैंप को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के साथ मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची की एक प्रति उपलब्ध रहेगी, ताकि मतदाता अपने नाम की जांच कर सके।

This post has already been read 7914 times!

Sharing this

Related posts