नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘न्यू इंडिया’ पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि देश के लिए जान देने वालों को ‘शहीद’ के दर्जे से वंचित किया जा रहा है और देश के लिए कुछ नहीं करने वालों को करोड़ों रुपयों का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि देश के बहादुर जवान शहीद हो रहे हैं। उनके परिवार जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। देश के लिए जान देने वाले 40 जवानों को ‘शहीद’ का दर्जा नहीं दिया जा रहा है। दूसरी ओर, अनिल अंबानी हैं जिन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया, बस केवल देश से लेते रहे। प्रधानमंत्री ने उसे 30 हजार करोड़ रुपया गिफ्ट दे दिया है| इससे अनिल अंबानी खुशी-खुशी जीयेंगे। यह है प्रधानमंत्री मोदी का नया भारत।
अपने ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने अनिल अंबानी को कोर्ट से बुधवार को मिली फटकार से जुड़ा एक समाचार साझा किया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने कल के फैसले में अनिल अंबानी को एरिक्सन का बकाया चुकाने या जेल जाने को कहा था।
This post has already been read 7563 times!