बेंगलुरू। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन की तैयारी के लिए रॉयल चौलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने अपना पांच दिवसीय शिविर यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू कर दिया जो टीम के कोच गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा मौजूद की निगरानी में काम करेगा। इस शिविर की शुरुआत रविवार से हो गई जिसमें वॉशिंगटन सुंदर, अक्षदीप नाथ, देवदत्त पल्लीकल, गुरकीरत सिंह मान, हिम्मत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, मिलिंद कुमार, प्रयास रे बर्मन और शिवम दुबे हिस्सा ले रहे हैं। इस शिविर में खिलाडि़यों की फिटनेस पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही ट्रेनर ए.आई. हर्षा, इवान स्पीचली और श्रवण कुमबागवडाना के मार्गदर्शन में यो-यो टेस्ट भी किया जाएगा।
This post has already been read 8098 times!