मयूरहंड(चतरा)। दो फरवरी को मयूरहंड प्रखंड सभागार में बूथ लेबल ऑफिसरों के साथ जीपीएस खिरोधर मेहता ने बूथ मैनेजमेंट प्लान को लेकर बैठक की। बैठक में मतदाताओं की कुल संख्या, सर्वीस मतदाताओं की संख्या, केंद्रों पर उपलब्ध रैंप, विद्युत, प्रतीक्षा कक्ष, पेयजल, फर्नीचर, शौचालय व्यवस्था की जानकारी बीएलओ से जेपीएस ने ली। इसके उपरांत उपरोक्त व्यवस्था से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराने की बात बीएलओ से की। मौके पर बीएलओ अमर राणा, संतोष यादव, रामचंद्र यादव, बृजभान राणा, रणंजय कुमार, प्रेम ठाकुर आदि मौजूद थे।
This post has already been read 12594 times!