रांची । रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र के बुढ़मू मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम ने एक कार से 9 लाख 25 हजार रुपये बरामद किये।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान कार (जेएच01बी डब्ल्यू-9030) को रोककर तलाशी लेने पर 9 लाख 25 हजार रुपये बरामद हुए। कार सवार डोरंडा के कडरू निवासी मोहम्मद कासिम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। कासिम ने बताया कि वह ठेकेदारी करते हैं और लेबरों का भुगतान करने के लिए रुपये ले जा रहे थे। खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि बरामद रकम को लेकर वाहन में सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है। रुपये बरामदी की सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है।
This post has already been read 6498 times!