87 केंद्रों पर 60 हजार 426 छात्र देंगे मैट्रिक-इंटर की परीक्षा

मेदिनीनगर । उपायुक्त डॉ. शान्तनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में गुरुवार को वार्षिक माध्यमिक, इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य), मदरसा, मध्यमा एवं इंटरमीडिएट व्यावसायिक परीक्षा 2020 के केंद्र निर्धारण समिति की बैठक समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय में सम्पन्न हुई। मैट्रिक व इंटर परीक्षा में 60426 परीक्षार्थी इसबार परीक्षा देंगे।

इसके लिए 87 केंद्र बनाए गए हैं। इससे संबंधित सूची का अनुमोदन उपायुक्त कार्यालय में जिला परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक में लिया गया। अनुमोदित सूची के अनुसार मैट्रिक में 39196 तो इंटर की परीक्षा 21230 छात्र शामिल होंगे। जिला परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार की ओर से प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची प्रस्तुत की गई। इसमें बताया गया कि मैट्रिक की परीक्षा के लिए 58 व इंटर की परीक्षा के लिए 29 समेत कुल 87 केंद्र बनाए गए हैं।

यह सभी वही विद्यालय व कॉलेज हैं जिन्हें पिछले वर्ष भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है। बैठक में उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र में बिजली, पानी और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था होने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष भी पिछले साल की भांति परीक्षा में औचक निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान नकल करते हुए पकड़े जाने पर परीक्षार्थी पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक ने सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने की बात कही। 

This post has already been read 8741 times!

Sharing this

Related posts