मेदिनीनगर। पलामू ज़िले के पांकी मेन बाजार किराना दुकान में मंगलवार की रात चोरों ने दरवाजा तोड़कर 34 हज़ार की संपत्ति अपने साथ लेते गए। इस संबंध में दुकानदार निरंजन प्रसाद ने पांकी थाना में एफआईआर दर्ज करते हुए कहा कि चोरों ने दुकान का दरवाजा तोड़कर दुकान के केश काउंटर में रखे चार हजार नगद समेत 30 हजार का सामान चुरा कर ले गए । पुलिस घटनास्थल पँर पहुँचकर मामले की छानबीन में जुटी गई है।
This post has already been read 6891 times!