मेदिनीनगर। पलामू ज़िले के छतरपुर अनुमंडल अस्पताल में भीषण गर्मी के बीच सोमवार से हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मचारियों में कई लोगों की हालत खराब हो रही है। बुधवार की सुबह हड़ताल पर बैठी एक गर्भवती कर्मचारी की हालत बिगड़ गई। तीन दिन से हड़ताल पर बैठने के बाद भी इनकी व्यथा सुनने के लिए कोई प्रशासनिक पहल न हाेने से संविदा कर्मियों में निराशा व्याप्त है। गौरतलब है कि संविदा कर्मचारियों को 13 महीने से मानदेय नहीं मिला है। ज़िला प्रशासन को अल्टीमेटम देने के बाद सोमवार से हड़ताल पर चले गए थे। इस बीच हड़ताल पर बैठी एक गर्भवती महिला सहित कई लोगों की हालत खराब हो गई। हड़ताल पर बैठे लोगों ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि इस मामले का संज्ञान लेकर कोई रास्ता निकलने की पहल करे।
This post has already been read 9250 times!