3303 किसानों को मिलेगा सम्मान निधि योजना का लाभ

रामगढ़। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ रामगढ़ जिले के 3303 किसानों को मिलेगा। इस योजना का शुभारंभ 24 फरवरी को हो रहा है। इसे लेकर राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर आयोजित इन कार्यक्रमों में रामगढ़ के किसानों को भी शामिल किया जायेगा। रामगढ़ में यह कार्यक्रम डीसी राजेश्वरी बी की देखरेख में होगा, जिसके मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी होंगे। शुक्रवार को डीसी राजेश्वरी बी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रामगढ़ जिले के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की रकम सीधे उनके खातों में दी जायेगी। पीएम किसान नाम से भारत सरकार ने एक पोर्टल भी बनाया है, जिसमें किसानों के नाम अपलोड किए गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर गोरखपुर में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा। इसमें लाभुक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा मन की बात का प्रसारण करने और योजना से जुड़े किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाने की जानकारी भी किसानों को दी जायेगी। डीसी राजेश्वरी बी ने बताया कि रामगढ़ जिले में रजिस्टर 2 के अनुसार 2 लाक 7000 किसान मौजूद हैं। इनमें उन किसानों को लाभ दिया जाएगा जिनके पास रैयती जमीन है। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को रामगढ़ प्रखंड के 367, पतरातू प्रखंड के 762, दूलमी प्रखंड के 241, चीतरपुर प्रखंड के 286, मांडू प्रखंड के 449 और गोला प्रखंड के 1119 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये दिए जायेंगे। यह पहली किस्त होगी। वर्ष में कुल 6000 रुपये किसानों को इस योजना के अंतर्गत मिलेगा।

This post has already been read 6915 times!

Sharing this

Related posts