झारखंड के 24 जिले कोरोना मुक्त, सक्रिय मरीज 17

रांची। राज्य के 24 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले है। बुधवार सुबह बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से मात्र सात लोग स्वस्थ हुए हैं। यहां कोरोना का रिकवरी रेट 98.77 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

और देखें : एनएच 33 पर चुटूपालु घाटी में एलपीजी गैस टैंकर पलटा, आवागमन हुआ ठप

कोरोना के सक्रिय 17 मामलों में सबसे अधिक सात रांची में सक्रिय हैं। राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब चार लाख, 35 हजार, 153 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है। राज्य में कुल दो करोड़, 16 लाख, 16 हजार 604 सैंपल की जांच की गयी है।

इसे भी देखें : रांची का सरहुल 2022

इनमें से 17 सक्रिय केस मिले। कोरोना से चार लाख, 29 हजार, 821 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में पांच हजार, 315 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

This post has already been read 12367 times!

Sharing this

Related posts