रांची । झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 180 कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा लगभग 15000 पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। 30 नवंबर को पहले चरण के लिए 13 सीटों पर मतदान होना है। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान कर्मियों की हेली ड्रॉपिंग के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से आठ हेलीकॉप्टर की मांग केंद्रीय गृह विभाग से की गई है।
पहले चरण के लिए केंद्र से 180 कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की मंजूरी मिली है। जल्द ही बलों को झारखंड भेज दिया जाएगा। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों से संबंधित बूथों की जानकारी भी मांगी है। सभी जिलों के एसपी को अपने-अपने जिले में हेलीपैड बनाने का निर्देश भी दिया गया है। साथ ही एहतियात के तौर पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रांची की बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस की भी तैनाती रहेगी। चुनाव के दौरान पूरे राज्य में नक्सलियों के खिलाफ एक साथ अभियान चलाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी पुलिस को छह हेलीकॉप्टर मिले थे। विधानसभा चुनाव में जरूरत के हिसाब से अधिक हेलीकॉप्टर की मांग की गई है। एडीजी अभियान व पुलिस प्रवक्ता मुरारी लाल मीणा ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहले चरण का चुनाव 30 नवंबर को होना है। इनमें 13 सीटों पर चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मणिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, गढ़वा, हुसैनाबाद और भवनाथपुर शामिल है।
This post has already been read 7121 times!