रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के दोहाकातू में एक मोबाइल टावर ऑफिस से लगभग डेढ लाख रूपए के बैटरी की चोरी हो गए हैं। इस मामले में बुधवार को मोबाईल टावर के केयरटेकर कैलाश महतो ने प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है। कैलाश ने पुलिस को बताया कि टावर के काम के लिए लगभग 13 बैटरी ऑफिस में ही रखा गया था। बुधवार की सुबह जब वह ऑफिस पहुंचा तो देखा कि ऑफिस का ताला टूटा हुआ है और वहां रखें 13 बैटरी चोरी हो गई है। थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो ने इस मामले में प्राथमिकी दर्जकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
This post has already been read 7401 times!