स्टेट बैंक की इलेक्ट्रिक वाहन कर्ज पर ब्याज में 0.20 प्रतिशत छूट की पेशकश

मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों कोब्याज में 0.20 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। इस पहल का मकसद इलेक्ट्रिक वाहन खंड को बढ़ावा देना है। उद्योग के आंकड़े के अनुसार 2018-19 में 36 लाख कारों में से इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी करीब 1,000 सालाना है।दो पहिया वाहनों को मिलाकर यह आंकड़ा 54,000 सालाना रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की कई नीतियों के बावजूद इस खंड में मांग जोर नहीं पकड़ पा रही है। एसबीआई के प्रबंध निदेशक (खुदरा और डिजिटल बैंकिंग) पी के गुप्ता ने कहा, ‘‘हमे भरोसा है कि एसबीआई ग्रीन कार कर्ज (इलेक्ट्रिक वाहन) योजना वाहन रिण खंड में बदलाव की अगुवा बनेगी तथा ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक वाहन की मांग बढ़ाने में मदद करेगी इसके तहत ग्राहकों को आठ साल तक के लिये कर्ज दिया जाएगा।योजना शुरू होने के पहले छह महीने में प्रसंस्करण शुल्क नहीं लगेगा।

This post has already been read 6688 times!

Sharing this

Related posts