मेलबर्न। मेलबर्न स्टालर्स के अनुभवी स्पिनर माइकल बीयर ने ऑस्ट्रे लिया की घरेलू बिग बैश लीग (बीबीएल) टी-20 टूर्नामेंट से शुक्रवार को संन्याास की घोषणा की। माइकल बीयर ने बीबीएल में पर्थ स्कॉेर्चर्स और मेलबर्न स्टारर्स की ओर से 50 से अधिक मैच खेले। पर्थ स्कॉरर्सर्स टीम में जब बीयर शामिल थे उस समय फ्रेंचाइजी ने अनुभवी ब्रैड हॉग और युवा एश्टान एगर की जगह उन्हेंॉ नजरअंदाज किया। बीयर को जब लगा कि उन्हें प्ले इंग इलेवन में जगह नहीं मिलने वाला है तो उन्हों ने पर्थ स्कॉ र्चर्स को छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद वो 2014 में मेलबर्न स्टाार्स टीम से जुड़ गए। बीयर का ये फैसला सही साबित हुआ और कुछ समय बाद वो मेलबर्न स्टा र्स के विकेट टेकर गेंदबाज बन गए। उन्होंसने मेलबर्न स्टारर्स की ओर से पिछले पांच सीजन में बेहतरीन भूमिका निभाई। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने इस दौरान न केवल रनों पर अंकुश लगाए बल्कि टीम को शुरुआती ब्रेकथ्रू भी दिलवाई। मेलबर्न स्टासर्स टीम के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बीयर ने अपने गुडबाय बयान में कहा, जब मैं स्टासर्स टीम से जुड़ा तो शुरू में संभवतः मैं क्रिकेट का लुत्फन नहीं उठा पा रहा था लेकिन लेकिन बाद में इस फ्रेंचाइजी ने मेरा काफी सपोर्ट किया। मैं वास्तीव में उन खिलाडि़यों, कोचों और सपोर्ट स्टामफ को धन्यइवाद देना चाहूंगा जिन्होंवने समय-समय पर मेरा समर्थन किया।
This post has already been read 7433 times!