मुंबई। पुलवामा हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयानों को लेकर उनके प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। अनुपम खेर ने भी सिद्धू को खरी-खोटी सुनाई है। उनको निशाने पर लेते हुए अनुपम खेर ने कहा कि जब आप बहुत ज्यादा बोलने लगते हैं, तो कहीं न कहीं बकवास करने लगते हैं। सिद्धू उस वक्त से लोगों के निशाने पर आए हैं, जब पुलवामा हमले के बाद उन्होंने पाकिस्तानी भूमिका को लेकर बयान दिया था कि इस हमले के लिए पाक को देश के तौर पर जिम्मेदार नहीं माना जा सकता। उनके इस बयान के बाद कपिल शर्मा के कामेडी शो से सिद्धू को अलग करने की खबर भी आई है। साथ ही सिद्धू को पंजाब सरकार से भी हटाए जाने की मांग बढ़ती जा रही है।
This post has already been read 6466 times!