श्री श्री दुर्गा मंदिर पुननिर्माण भूमि पूजन किया गया

रामगढ़। बड़कीपोना पारडीह स्थित श्री श्री दुर्गा मंदिर पुननिर्माण भूमि पूजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, विधायक प्रतिनिधि अमृतलाल मुंडा, चितरपुर प्रमुख जूली गुप्ता व बड़कीपोना मुखिया निर्मला देवी उपस्थित थे।जिप अध्यक्ष ने कहा कि मां दुर्गा का मंदिर बनने से श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ करने में सहूलियत होगी।साथ ही इस जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो ने कहा कि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के सहयोग से भव्य दुर्गा मंदिर का निर्माण होगा, साथ ही इस मंदिर में टाइल्स मार्बल साउंड सिस्टम भी लगाया जायेगा। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि जनक साव, मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर दांगी, विभावि सचिव अनिल कुमार इगनेश, मुखिया, पसंस संभु कुमार, वार्ड सदस्य आकाश कुमार, आदि कई ग्रामीण उपस्थित थे।

This post has already been read 8050 times!

Sharing this

Related posts