शिक्षा के क्षेत्र मे डी.ए.वी को सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाने वाले नारायण ग्रोवर की मनाई गई पुण्यतिथी

बेरमो :  डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा मे कर्म योगी माहत्मा नारायण ग्रोवर जी का 12वां पून्यतिथि संकल्प दिवस के रूप मे मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रार्थना सभागार मे नारायण ग्रोवर जी का चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर पूरे विद्यालय परिवार की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया वहीं इसके पश्चात कक्षा 8 की छात्र छात्राओं ने वर्ग शिक्षकों के साथ लगभग 200 विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से हवन किया वहीं विद्यालय के धर्म शिक्षक तेजो मित्र पाठक ने महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को विस्तारपूर्वक बताया वहीं विद्यालय का प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने अपने संबोधन के दौरान छात्रों को बताया कि महात्मा नारायण दास ग्रोवर का जीवन त्याग तपस्या की बुनियाद पर रखी गई है साथ ही बताया कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम भूमिका निभाए हैं वही तेनुघाट डीएवी मे भी महात्मा नारायण ग्रोवर जी का पुन्यतिथि मनाया गया वही प्राचार्य श्री मति अर्चना मिश्रा ने अपने सम्बोधन मे कहा की बिहार,झारखंड ,बंगाल तथा उडीसा जैसे राज्यो मे शिक्षा के क्षेत्र में पिछडे राज्यों में भी डी.ए.वी. नामक संस्था को सर्वोच्चता के शिखर पर बैठाने मे नारायणदास ग्रोवर जी का ही अहम भूमिका है साथ ही उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रोवर साहब एक ऐसे कर्मठ प व्यक्ति थे जो सिर्फ और सिर्फ अपने काम को तवज्ज़ो देते थे,काम के प्रति उनकी ईमानदारी देखकर उनके साथ काम करने वालों के मन में भी एक नई ऊर्जा  का संचार हो जाता था मौके पर सैकडों छात्र व शिक्षक मौजूद थे।

This post has already been read 7872 times!

Sharing this

Related posts