लालू संदेश यात्रा मे हरिहर गंज के सैकड़ों समर्थकों ने लिया भाग

हुसैनाबाद: मोहम्मदगंज में रथ यात्रा के आगमन पर हरिहरगंज के जिला परिषद व राजद के जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव के नेतृत्व में हरिहर गंज से चलकर  मोहम्मदगंज में मंगलवार को आयोजित लालू संदेश यात्रा में अपने सैकडों  समर्थकों में साथ शिरकत किया।रथ यात्रा में मुख्य रूप से शामिल राजद नेतृ अनपुरना देवी, गिरीनाथ सिंह, घुलन राम, मनोज भुइंया सहित कई लोग शामिल थे। इस मौके पर कहा कि आज देश मे लालू प्रसाद से भी बड़ा घोटाला कर देश से चुपचाप निकलकर विदेश में आराम फरमा रहे है।मगर लालू जी  कई सालों से सलाखो के पीछे है।गरीबो की आवाज को दबाने की साजिश के तहत लालू के खिलाफ मुकदमा किया गया है। जेल में भी वे बीमारी से जूझ रहे है।यह कैसा न्याय है,एक देश को लूट कर  विदेश में  ऐशो आराम की ज़िंदगी बिता रहा है, एक गरीब के रहनुमा को जेल में बंद  रखा गया है,जनता सब समझ रही है,आनेवाला चुनाव में वैसे लोगो को सबक सिखाने का अवश्य काम करेगी।इस मौके पर उनके साथ हरिहर गंज के पप्पु गुप्ता,बिनोद यादव,कुंदन यादव, श्याम उदित पासवान,अनिल शौण्डिक,बिरिजा गुरुजी,अखिलेश यादव,रमेश मेहता,अमित यादव, राधेश्याम मेहता,देव् कुमार,यदुनंदन यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

This post has already been read 10082 times!

Sharing this

Related posts