रोटरी क्लब ऑफ रांची साउथ में रोटेरियन रथिन भद्र को मिला विशिष्ट सम्मान

Ranchi: रोटरी क्लब ऑफ रांची साउथ, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में रोटेरियन रथिन भद्र को “डायरेक्टर पर्यावरण जागरूकता एवं क्लब प्रशासन” के प्रतिष्ठित पद से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान उनके उल्लेखनीय सामाजिक योगदान, पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण और क्लब के प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्हें “Certificate of Honour” एवं पद की औपचारिक घोषणा ज़ोन 6 के एजी हरबिंदर सिंह एवं रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 के आरडी दीपक श्रीवास्तव द्वारा की गई।
इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि एपीसीसीएफ (IFS) सिद्धार्थ त्रिपाठी, डीआईजी सीआरपीएफ डी.एन. लाल, और रोटरी क्लब ऑफ रांची साउथ के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. अरविंद आवं विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समारोह में क्लब के सदस्यों, गणमान्य अतिथियों एवं पर्यावरण प्रेमियों ने रथिन भद्र को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की और उम्मीद जताई कि वे भविष्य में भी समाज सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
“सेवा ही सर्वोपरि” की भावना को समर्पित रथिन भद्र का यह सम्मान रोटरी परिवार के लिए गर्व का विषय है।

This post has already been read 89 times!

Sharing this

Related posts