भुरकुंडा। रिवर साईड बुध बाजार दोतल्ला पंचायत के आंगनबाड़ी शिवनगर एवं दुन्दुवा में गोदभराई तथा मुहजुठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वार्ड सदस्य रजनी देवी एवं सत्यवंती देवी द्वारा शिवनगर आंगनबाड़ी के श्रीमति मृलनालनी ,दिव्या कुमारी , आंगनबाड़ी दुन्दुवा के रेशमा खातून , सरस्वती देवी को फल एवं श्रृंगार उपहार देकर गोद भराई किया गया ।साथ ही मुखिया लव कुमार महतो ने नयन पाण्डेय , माता ज्योती पाण्डेय , सृष्टि कुमारी , माता सुनीता देवी , प्रिंस कुमार , माता सरोज देवी को खीर खिलाकर मुहजुठी कराया गया। कार्यक्रम में मुखिया एवं आंगनबाड़ी सेविका किरण सिंह , सहिया रंजू सिंह द्वारा जच्चा – बच्चा की सलामती हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी सेविका एलिजाबेथ डोडराय , सहायिका शकुन्तला देवी , मीरा देवी , सहिया तिलोत्तमा तिवारी , अतोषी मुखर्जी , बबिता देवी , संजू देवी , रूपा देवी , सुनीता देवी , हेमंती देवी , बेबी देवी , सरस्वती देवी , मीना देवी , सुमित्रा देवी , सपना देवी , सीमा देवी , मंगरी देवी , अमृता खेश , जमीला खातून , सुजाता सिंह , शिखा भट्टाचार्या , पूर्णिमा भट्टाचार्या सहित दर्जनों महिलाये उपस्थित थे।
This post has already been read 9193 times!