रामगढ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ के आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा किया गया। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोई भी मतदाता छुटे नही, आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में रामगढ जिला में शत प्रतिशत मतदान हो। दिव्यांगो के आवागमन के लिए उनके लिए सुविधा सुनिश्चित की गई है। इस अवसर पर उपायुक्त, राजेश्वरी बी, उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा, अपरसमाहर्ता जुगनू मिंज, डीआरडीए निर्देशक ज्योतिसना सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो ,अनुमंडल पदाधिकारी, अनंत कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सागा, सहित जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
This post has already been read 9049 times!