Ranchi: सोमवार को बिरसा मुंडा फन पार्क रांची एवं रिलेशंस के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती पूजा के एवं बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जेल मोड़ स्थित बिरसा मुंडा फन पार्क में बसंत पंचमी उत्सव सह एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 07 वर्ष से 15 वर्ष के आयु के बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने एक से एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के महासचिव श्री आदित्य मल्होत्रा जी उपस्थित थे।
वहीं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर बिरसा मुंडा जेल पार्क के संचालक आर्यन चोपड़ा एवं रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन गुरुकुल शिक्षा के निदेशक सूरज प्रसाद ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जेल पार्क के संचालक आर्यन चोपड़ा ने किया। इस नृत्य प्रतियोगिता की निर्णायक नीतू कुमारी, सोनी पोद्दार एवं पारी मुखर्जी थीं.
आज के नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम – आयात आजमी द्वितीय -तनु कुमारी और तृतीय जैबा रही।
इस अवसर पर रांची के उभरते गायक अयान खान ने अपनी मधुर गायकी से दर्शकों को खूब झुमाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुंदन सोनी, अभिषेक कुमार, निरंजन राम, राधे भट्ट, दीपक कुशवाहा, इम्तियाज जी सहयोग रहा। यह जानकारी अमन ने दी।
2.
This post has already been read 171 times!