मेड्रिड। स्पेनिश फुटबाल क्लब बार्सिलोना के मुख्य कोच एर्नेस्टो वेलवेर्डे ने कहा है कि स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का बुधवार को कोपा डेल रे में रियल मेड्रिड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलना तय नहीं है। मेसी के दो शानदार गोलों की बदौलत बार्सिलोना ने शनिवार देर रात यहां स्पेनिश लीग के 22वें दौर के मैच में वेलेंसिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दौरान मेसी के दाएं जांघ में हल्की चोट लग गई थी जिसके बाद वह लंगड़ाने लगे थे। वेलवेर्डे ने मैच के बाद कहा, उन्हें दिक्कत हैं लेकिन हम उनकी इस दिक्कत की गंभीरता को नहीं जानते हैं। उनके चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए हम उनके कुछ टेस्ट करने जा रहे हैं। हमें हमें उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे। कोच ने कहा, अगर वह फिट हैं तो वह खेलेंगे और अगर वह फिट नहीं हैं तो उनके स्थान पर और कोई खेलेगा।
This post has already been read 7298 times!